स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – भारतवर्ष की आजादी व उन्नति के लिये राहुल गांधी के परिवार के सदस्यों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया। शहीद के परिवार का भाजपा खुले तौर पर अपमान कर रही। नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं व शिवसेना के नेता द्वारा अनर्गल बयानबाजी कर अपनी कुण्डित व आपराधिक सोच को उजागर किया है। भाजपा नेताओं व शिवसेना नेता द्वारा की गई टिप्पणी से आहत जिला कांग्रेस ने आज सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर ज्ञापन प्रस्तुत कर भाजपा व शिवसेना नेता पर अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है। अपराध कायम नहीं किये जाने पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस ने ज्ञापन प्रस्तुत करते हुये कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि भाजपा राजनीति की मर्यादा को लांघकर अब व्यक्ति हमले पर उतारू हो चुकी है। भाजपा व शिवसेना के नेता उन्हें जान से मारने वाले को ईनाम देने की घोषणा कर देश में अपराध व अराजकता को फैलाने की साजिश रच रही है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध गत दिवस केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा राहुल गांधी देश के नम्बर वन आंतकी है उनके विरुद्ध ईनाम घोषित होना चाहिये। देश तोड़ने, बम व बारूद गोले बनाने सहित विभिन्न हमलों में उनका हाथ होना बताया। कांग्रेस की टिकट से सांसद बनने वाले बिट्टू को राहुल गांधी ने ही टिकट दी थी, किन्तु अब वे भाजपा में अपनी वफादारी दिखाने के लिये ओछेपन पर उतर आये हैं। पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्व. राजीव गांधी ने देश के लिये बलिदान दिया। राहुल जी की दादी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के लिये शहादत दी। उनका ही खून राहुल गांधी की रगो में दौड़ रहा है, जिन्होंने देश प्रेम व भाईचारे की अखल जागने के लिये हजारों किमी की पदयात्रा की। इंदौर में उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने भी भाषा की मर्यादा को लांघते हुये अनर्गल टिप्पणी की।
जो अपनी पार्टी के नहीं हुये वे किसी और के नहीं हो सकते…
महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने गत दिवस राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने वाले बयान के लिये जो भी राहुल गांधी की जीभ काटकर लायेगा मैं उसको 11 लाख रुपयों का ईनाम दूंगा। संजय गायकवाड द्वारा सार्वजनिक रूप से दिया गया यह बयान देश में अशांति फैलाने व अपराधियों को संरक्षण देने के साथ ही राहुल गांधी की हत्या का प्रयास की साजिश है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि जो अपनी पार्टी के नहीं हुये वे किसी और के कैसे हो सकते हैं। उनके अंदर तो वफादारी नाम की चीज ही नहीं बची है। उनके बयान कुण्डित व अपराधिक मानसिकता को उजागर कर रहे हैं। भाजपा व शिवसेना नेताओं पर अपराध पंजीबद्ध किये जाने की मांग लेकर कोतवाली थाना पहुंचे जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह एवं महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के विरुद्ध अपराध कायम कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, सुनील जायसवाल, पप्पू यादव, मनीष पाण्डेय, सोनू मागो, प्रबल सक्सेना, आरिफ ठाकुर, नितिन उपाध्याय, फिरोज खान, शैलू सेंगर, नदीम अहमद, चिंटू काले, मुन्ना पवार, शोबी कुरैशी, मुकेश उपाध्याय, धीरज घोंगे, आशीष चौधरी, सचिन पाण्डेय, दिगम्बर ठाकरे, अभिषेक गुप्ता, अजय मैद, इंद्रपाल पटेल, समर्थ मैद, समन द्विवेदी, राजेश पटेल, पवन चौबे, टिंकू राय, आनंद सरेठा सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823