वन नेशन वन इलेक्शन प्रैक्टिकल नहीं है

छिन्दवाड़ा प्रवास पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ

वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर कमलनाथ ने कहा कि यह अव्यवहारिक है प्रैक्टिकल नहीं है। आज अगर देश में कोई पार्टी अविश्वास प्रस्ताव ला दे तो देश के क्या हाल होंगे। इस पर भी विचार करना चाहिये, यह तो मोदी सरकार का यह एक खिलौना है जिसे जनता का महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध व अत्याचार से ध्यान भटकाने व जनता को उलझाने के लिये लाया गया है….

स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का आज छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नेताद्वय का गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाई पट्टी पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजन ने कमलनाथ व नकुलनाथ पुष्प माला, पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया। वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की।

ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उपस्थित मीडियाकर्मियों ने कमलनाथ से प्रश्न किया कि भाजपा के नेताओं द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। प्रत्युत्तर में कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के पास अब कुछ बचा नहीं है। भाजपा के नेताओं के पास भी बोलने के लिये कुछ है नहीं तो वे राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं और बिजूल की बयानबाजी किये जा रहे। देश की जनता सबकुछ देख रही है कि किस तरह भाजपा के नेता भाषा और राजनीति की मर्यादों को लांघ रहे हैं।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    six − 1 =