स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा – बीती शनिवार यानी 21 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा क्षेत्र में एक अखबार के संवाददाता पर प्राण घातक हमला हुआ था। जिसमें संवाददाता बुरी तरह घायल हुआ था। उसके एक हाथ पैर और सर में गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें घायल अवस्था में छिंदवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री द्वारा एसआईटी टीम गठित की गई थी, वहीं चौरई टी आई को निलंबित किया गया था। इस घटना में एसआईटी ने हर पहलू पर जांच की और जांच में जो तथ्य खुलकर सामने आए वह चौंकाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक यह सुपारी किलिंग का मामला हो सकता है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है।

बीती शनिवार को चौरई में हुई इस वारदात के बाद कई संगठनों ने इस हमले की निंदा की थी। राजनीतिक संगठनों ने भी निंदा की, तो वहीं सांसद विवेक साहू को सूचना मिलने पर वे देर रात ही घायल को देखने अस्पताल पहुंचे और उपचार का सारा खर्च उठाने की बात की, तो वहीं चौरई के कुछ संगठनों ने इस घटना को धार्मिक स्वरूप देने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस अधीक्षक, एएसपी, चौरई एसडीओपी और प्रशासन की सूझबूझ से इस घटना का स्वरूप नहीं बदल पाया। सूत्रों की माने तो चौरई क्षेत्र के एक राइस मिल के संचालक और संवाददाता के बीच पुराने विवाद को लेकर यह सुपारी हमला होना बताया जा रहा है। इसमें लाखों के लेनदेन की बात भी बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जल्दी ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nine + fifteen =