मध्य प्रदेश के सागर कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। वहीं इस घटना ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि नौकरशाह ऐ.सी. चैंबरों में बैठकर केवल टाइम पास कर रहे हैं..! आम नागरिकों को छोटे-छोटे कामों के लिए आत्महत्या का प्रयास करना पड़ रहा है..!
स्टेट डेस्क – सागर कलेक्टर परिसर में मंगलवार दोपहर 12 बजे जनसुनवाई चल रही थी, इसी बीच एक महिला हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आई और अपने ऊपर उडेल लेती है। जैसे ही कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों ने महिला को अपने ऊपर पेट्रोल डालते हुए देखा तो भाग कर महिला के हाथ से माचिस छुड़ा ली।
इस बीच महिला ने रोते हुए अपनी आप बीती बताई कि वह जरुआवा खेड़ा निवासी राधा यादव है। ग्रेजुएशन सहित D.Ed की पढ़ाई की है। वह अपनी अंकसूची में सरनेम सुधरवाना चाहती है जिससे संबंधित सभी कागजात होने के बावजूद भी जिला शिक्षा अधिकारी सील साइन नहीं कर रहे। महिला का कहना है कि वह काफी परेशान हो चुकी है जिस वजह से उसने यह कदम उठाया और इसके लिए सागर जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदार बताया है।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391923