स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- शासकीय भूमि के साथ ही आदिवासियों की जमीनों पर मची बंदरबांट ने भाजपा सरकार में फलफूल रहे भू माफिया राज की कलई खोल दी है। शासकीय अधिकारियों की निगरानी के साथ जिम्मेदारों की नाक के नीचे सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, तो वहीं आदिवासियों की कृषि भूमि हथियाई जा रही है। ऐसे ही विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर आज हर्रई ब्लॉक कांग्रेस ने रैली निकालकर अपनी मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम प्रशासन को सौंपा।1
हर्रई के बाजार चौक से कांग्रेस ने शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली, जिसमें कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में हर्रई के आमजन सम्मिलित हुये। रैली मुख्य मार्गों से होते हुये एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को क्षति पहुंची है जिसका अतिशीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जावे। 132 केव्ही सबस्टेशन विद्युत केन्द्र हर्रई का लोकार्पण फरवरी 2024 में किया गया है जो कि आज दिनांक तक चालू नहीं किया गया, उसे अतिशीघ्र चालू किया जावे। समर्थन मूल्य में मक्का, धान व गेहूं की खरीदी की जावे। हर्रई पुलिस थाना के सामने खसरा क्रमांक 211 की शासकीय भूमि से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाये।
कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि भाजपा के सदस्यता अभियान में शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों की सहभागिता को समाप्त करें साथ ही जिन ग्राम पंचायत सचिवों व सरपंचों के द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है उन पर भाजपा के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। जब वे नहीं मान रहे तो भाजपा कार्यकर्ताओं के कहने पर फर्जी कार्रवाई की जा रही है जो कि पूर्णत: अन्याय है साथ ही नियम विरुद्ध भी है। शासकीय भूमि पर जारी अतिक्रमण पर रोक लगाकर उसे आवासीय भूमि में परिवर्तित किया जावे। संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेड़कर व स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा स्थापना हेतु खसरा क्रमांक 211 शासकीय भूमि आवंटित की जावे। हर्रई क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद व बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही कालाबाजारी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जावे। हर्रई में मंडी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जावे जिससे की क्षेत्र के किसानों को स्थानीय स्तर पर ही अपनी उपज उचित मूल्य पर बेचने का अवसर प्राप्त हो। समय-समय पर किसानों को शासकीय योजनाओं की जानकारी व कृषि विभाग की ओर प्रशिक्षण दिया जावे।
आयोजित रैली व ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, अशोक तिवारी,पूर्व विधायक जतन उइके, धीरन शा, शैलू सेंगर, चम्पालाल कुर्चे, राजकुमार ठाकुर, कल्याण पटेल, कमलभान शाह, शैलेन्द्र जैन, भूपेन्द्र पटेल, रामजी उइके, नत्थूलाल उइके, रामनारायण परतेती, प्रेम साहू, कमलेश अरपाचे, वेद शाह ठाकुर, रामकुमार सरयाम, धनीराम भलावी, मनीराम सिरसाम, जयशंकर भलावी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823