स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – आए दिन हम सुनते है कि हाई बीपी या अन्य रिस्क वाली महिलाओं की प्रसव के दौरान गंभीर स्थिति बनी और जच्चा या बच्चा को प्राण संकट की स्थिति बनी या फिर उनकी मृत्यु भी हुई।
ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देख रेख हेतु जिला अस्पताल में अलग से व्यवस्था हो सके इसके लिए पृथक वार्ड का आज शुभारंभ सांसद विवेक साहू द्वारा किया गया।
इसमें मुख्यतः हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को और दूर दराज के क्षेत्र की महिलाओं को जिनका डिलीवरी डेट नजदीक हो उनको भर्ती करके उनका समुचित इलाज किया जाएगा और विशेषज्ञों की देखरेख में रहेंगी। इससे प्रसूता मृत्यु पर रोक लगेगी और गांवों से लाते समय रास्ते में जो इमरजेंसी क्रिएट होती थी उससे मुक्ति मिलेगी।
शुभारंभ में सांसद ने डॉक्टर्स की टीम से सभी मरीजों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराने को कहा कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा के जिला संयोजक डॉ कृष्ण हरजानी, नगर निगम के नेता विजय पांडे, सीएमएचओ डॉ शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ गोन्नाडे, पंकज पाटनी, मनीष निर्मलकर एवम हॉस्पिटल की टीम तथा अनेक मरीज उपस्थित रहे।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823