स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- कटे-फटे होठों की विकृति से बच्चों को बहुत कठिनाई होती है। साथ ही इस बीमारी से बच्चा जीवनभर कुरूप दिखता रहता है जो कि बहुत ही पीड़ा दायक होता है। इस बात को समझते हुए और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जिले के सांसद विवेक साहू द्वारा चिंतन मनन कर इस बीमारी और समस्या से पीड़ितों को मुक्ति दिलाने के लिये अब छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 13 अक्टूबर को पान्ढुर्ना में और 19 अक्टूबर को छिंदवाडा में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर को लेकर के सांसद श्री साहू ने विशेषज्ञ संस्थानों से चर्चा कर कटे फटे होठों का इलाज करने के लिये शिविर लगाकर मरीजों को मुक्ति दिलाने के लिये हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया। इसी कड़ी में 13 अक्टूबर 2024 को पान्ढुर्ना चिकित्सालय में तथा 19 अक्टूबर 2024 को जिला चिकित्सालय परिसर में जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य विभाग, मेडीकल कालेज एवं पाढर चिकित्सालय के सहयोग से विशाल शिविर लगाया जा रहा है। सांसद ने सभी पीड़ित मरीजों जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, से अनुरोध किया है कि अपने आसपास के ऐसे सभी मरीजों को उक्त दिवस में अपने निकट के शिविर में लेकर आएं या पहुॅंचाएं ताकि उनका इलाज किया जा सके।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823