स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- अपर मुख्‍य सचिव सामान्‍य प्रशासन विभाग एवं जबलपुर संभाग के प्रभारी अधिकारी संजय दुबे ने 5 अक्टूबर को संभागायुक्‍त कार्यालय से वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्‍टर से चर्चा कर सभी बड़ी परियोजनाओं का काम समय सीमा के भीतर गुणवत्‍ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये हैं। श्री दुबे ने संभाग के सभी कलेक्‍टरों से एक टीम की तरह काम करने की अपेक्षा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप आम लोगों से जुड़ी कठिनाईयों को दूर करने को प्राथमिकता दें।

  अपर मुख्‍य सचिव ने बैठक में संभाग में राष्‍ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में जहां कहीं भी कमियां दिखाई दे रहीं हो, उनकी रिपोर्ट संभागायुक्‍त के माध्‍यम से भोपाल भेजने के निर्देश कलेक्‍टर्स को दिए हैं ताकि इस बारे में उचित कदम उठाये जा सकें और संबंधित कॉंट्रेक्‍टर एजेंसी पर कार्यवाही की जा सके। श्री दुबे ने बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्‍होंने जल जीवन मिशन के कार्य में पाईपलाइन बिछाने की वजह से खराब हुई सड़कों के रेस्‍टोरेशन को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदार जो सड़कों के रेस्‍टोरेशन के कार्य नहीं कर रहें हैं उनके खिलाफ सख्‍त कार्यवाही की जाये। अपर मुख्‍य सचिव ने इस बारे में राज्‍य स्‍तर पर भी जल्‍द ही कोई फैसला लेने की बात भी कही। अपर मुख्‍य सचिव ने बैठक में संभाग के जिलो में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के प्रस्‍तावों पर भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की बाधाओं को आपसी समन्‍वय से दूर किया जाये और यदि कहीं राज्‍य स्‍तर पर निर्णय लेने की आवश्‍यकता हो तो इसकी जानकारी संभागायुक्‍त के माध्‍यम से भोपाल भेजी जाये, ताकि उस पर जल्‍दी ही उचित निर्णय लिया जा सके। 

संभाग के प्रभारी श्री दुबे ने बैठक में कहा कि जनजातीय कार्य विभाग में जहां अति‍शेष शिक्षक हैं उनके युक्तियुक्‍त करण की कार्यवाही शीघ्र की जाये। बिजली संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए एसीएस श्री दुबे ने कहा कि जहां ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं उन्‍हें नियमानुसार तय समय सीमा के भीतर शीघ्रता से बदलने की कार्यवाही शुरू करें। रबी फसल में सिंचाई के लिए बिजली की आवश्‍यकता होगी, अत: ऊर्जा विभाग समुचित विद्युत सप्‍लाई सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करें, इसमें जहां कहीं भी वोल्‍टेज को लेकर व्‍यवधान आता है, उसे संवेदनशील तरीके से निराकरण करें। थानों के परिसीमन व उर्दू के शब्‍दों को हटाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि थानों में ज्‍यादा से ज्‍यादा हिंदी का प्रयोग करें ताकि जन सामान्‍य आसानी से समझ सके।

इस दौरान कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के एन.आई.सी.कक्ष से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगरपालिक निगम आयुक्त सी.पी.राय, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुये।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    sixteen + 12 =