बच्चियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बुलंद की आवाज
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, महिला उत्पीड़न के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। महिलाओं व बच्चियों पर लगातार हो रहे अत्याचार ने प्रदेश को शर्मशार कर दिया है। सुरक्षा के अभाव में बहन-बेटियों में भय का माहौल है, क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार मातृशक्ति की सुरक्षा को लेकर गम्भीर नहीं है। भाजपा सरकार को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराने हेतु आज महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला।
‘बेटी बचाओ’अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज छिंदवाड़ा में महिला कांग्रेस ने स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन से कैंडल मार्च निकाला, जो शांतिपूर्वक ईएलसी चौक होते हुये शहीद स्मारक पर पहुंचा। जहां महिलाओं ने जलते हुये कैंडल रखकर जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया, साथ ही महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाया जाना चाहिये। ताकि जिले की बहन, बेटियां निर्भिक होकर घूम सके साथ ही उनके पालक व अभिभावक भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित ना रहे।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी के नेतृत्व में निकाले गये कैंडल मार्च में संतोषी गजभिये, रानू डेहरिया, दीपा यादव, ज्योति राय, यास्मीन कुरैशी, रेणु तिवारी, ममता चौखे, सरला सिसोदिया, हंसा दाढ़े, नूरजहां बानो, आम्रपाली, पिंकी चौधरी, लक्ष्मी यदुवंशी , साक्षी चौबे, अर्चना परमेले, नंदा ठाकरे, रेश्मा खान, निशा यादव, पप्पू यादव, तारकेश्वर काले, अर्जुन बघेल, गुफरान खान, अनिल गजभिये, स्वप्निल शर्मा, जेरी प्रकाश, जितेन्द्र चौबे व आशुतोष श्रीवास्तव सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823