स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत एक प्रकरण में अवैध भण्डारणकर्ता मुकेश, नितेश पिता परसराम निवासी जाटाछापर तहसील परासिया जिला छिंदवाड़ा द्वारा म.प्र.खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के नियम 18 के अनुसार भण्डारणकर्ता/भूस्वामी द्वारा खनिज रेत मात्रा 24 घनमीटर का अवैध भण्डारण किया जाना प्रमाणित होने पर प्रावधान अनुसार अनावेदक/भण्डारणकर्ता मुकेश, नितेश पिता परसराम निवासी जाटाछापर तहसील परासिया जिला छिंदवाड़ा पर अर्थशास्ति और पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति की कुल शास्ति राशि की दुगुना राशि 180000 रुपए अधिरोपित की गई है।

    कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि खनिज अधिकारी छिंदवाड़ा के माध्यम से प्रस्तुत प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परासिया के प्रतिवेदन 18 जनवरी 2024 के अनुसार अनावेदक/ भण्डारणकर्ता मुकेश, नितेश पिता परसराम निवासी जाटाछापर तहसील परासिया जिला छिंदवाड़ा द्वारा स्वयं की भूमि ग्राम जाटाछापर तहसील परासिया भूमि खसरा नंबर- 425 रकबा 0.002 हेक्टेयर भूमि पर 24 घनमीटर खनिज रेत का अवैध रूप से भण्डारित किए जाने से खनिज निरीक्षक छिन्दवाड़ा के प्रतिवेदन से सहमत होते हुये अनावेदक को मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के अध्याय पांच नियम 18 (2) के अधीन नियमानुसार 45000 रुपए की अर्थशास्ति, 45000 रुपए की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति, 1000 रुपए की प्रशमन राशि को मिलाकर कुल शास्ति मय प्रशमन शुल्क 91000 रूपये अधिरोपित करने हेतु प्रस्तावित किया गया। लेकिन अनावेदक द्वारा प्रशमन स्वीकार नहीं किए जाने के कारण नियम के प्रावधान अनुसार अर्थशास्ति एवं पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के कुल योग 90000 रुपए की दुगुना राशि 180000 रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई है। 

उन्होंने खनि अधिकारी को निर्धारित प्रावधानों के अनुसार शास्ति की राशि निर्धारित मद में शासन के पक्ष में जमा कराई जाने की अग्रिम कार्यवाही करने और आरोपित शास्ति की राशि की प्रविष्टि अर्थदण्ड पंजी में कराये जाने के निर्देश दिये हैं । साथ ही निर्धारित प्रावधानों के अनुसार जप्तशुदा खनिज को पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के अंतर्गत नीलाम करने और अपील अवधि के बाद नियमानुसार नीलामी की जाकर नीलामी से प्राप्त राशि शासन के निर्धारित मद में चालान द्वारा जमा किये जाने के आदेश भी पारित किये गये हैं।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    7 − 3 =