स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज सुबह ग्राम गंगई के डैम के आस-पास और जंगल में सघन जांच अभियान चलाकर प्लास्टिक की पन्नियों में झाड़ियों और डैम के पानी के अंदर छुपाकर रखे गए महुआ लाहन को बरामद कर विधिवत नष्ट किया गया और अवैध शराब निर्माण के चालू अड्डे भी ध्वस्त किए गए। साथ ही पन्नी में बरामद 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा को कब्जे में लिया गया।

   इसके बाद आबकारी दल द्वारा ग्राम सोमाढाना के जंगल और नाले के किनारे से बरामद प्लास्टिक की बोरियों में भरे महुआ लाहन को निकालकर नष्ट किया गया। जंगल में प्लास्टिक के ड्रमों में रखे महुआ लाहन को भी निकालकर विधिवत नष्ट किया गया। यहां से टीम को अलग-अलग स्थानों पर रबर ट्यूब में रखी लगभग 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई, जिसे आबकारी दल ने कब्जे में लिया। 

संपूर्ण कार्यवाही वृत्त प्रभारी आकाश मेश्राम के नेतृत्व में की गई। इस कार्यवाही के अज्ञात के विरुध्द कुल 12 प्रकरण बनाए गए एवं 11500 लीटर महुआ लाहन नष्ट कर 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा को कब्जे में लिया गया। कार्यवाही में सहयोगी के रूप में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र चौहान, उपनिरीक्षक सुश्री अर्चना घोरमारे और जीतसिंह धुर्वे के साथ आबकारी अमला उपस्थित था।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eight + 6 =