स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – हार्ट अटैक और इमरजेंसी में मरीज को सीपीआर देकर खतरे से बाहर निकाला जा सकता है। लेकिन शर्त यह है कि सीपीआर देना आना चाहिए। सही तरीके से सीपीआर दिया जाए तो ही मरीज को खतरे से बाहर लाया जा सकता है और उसके बाद डॉक्टर तक सुरक्षित पहुंचाया भी जा सकता है। इसके लिए सीपीआर की ट्रेनिंग आवश्यक है। इस को दृष्टिगत रखते हुए मानव अधिकार मिशन की छिंदवाड़ा टीम ने आज स्कूल के बच्चों और उनके पालकों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी।
मानव अधिकार मिशन की टीम द्वारा आज महाराजा लॉन के पास, T World School में जाकर बच्चों और पालकों को यह ट्रेनिंग दी गई। जहां डॉक्टर शेख असलम द्वारा CPR की ट्रैनिंग दी गई। अवसर पर स्कूल के बच्चों सहित पालको और स्कूल के स्टाफ ने सीपीआर से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान मानव अधिकार मिशन के ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र उजवने, जिला महासचिव डॉक्टर असलम, ज़िला मिडिया प्रभारी नईम खान, ज़िला कार्यक्रम सचिव यासीन ख़ान, ज़िला कार्यक्रम सचिव नदीम कुरैशी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823