स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- भाजपा ने सत्ता में आते ही कमरतोड़ महंगाई दी, बेरोजगारी दी और भरपूर भ्रष्टाचार दिया, यह देश व प्रदेश की स्थिति है, तो वहीं इसके अतिरिक्त हमारे जिले में भाजपा का मतलब बढ़ते अपराध व विकास पर विराम के रूप में निकाला जा रहा है। अभी तक जनता केवल घोषणायें सुन रही है और धरातल पर कोई काम नजर नहीं आ रहा। सच्चाई जनता के सामने हैं। उक्त उदगार आज जिले पूर्व सांसद नकुलनाथ ने परासिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित तीन सम्मेलनों में व्यक्त किये।

परासिया विधानसभा क्षेत्र में मोठार, कुण्डालीकला व कन्हरगांव क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में सम्मिलित हुये। नकुलनाथ ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के द्वारा किये गये एक भी वायदे आज तक पूरे नहीं हो पाये हैं। घोषणाओं और वादों की तो छोडिये। सरकार हमारी मातृशक्ति को सुरक्षा व नौनिहालों को सुगमता से शिक्षा भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। भाजपा की सरकार को आइना दिखाते हुये श्री नाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा मप्र का वह संसदीय क्षेत्र है जिसने कमलनाथ के नेतृत्व में विकास के नये आयामों को छुआ है। केन्द्र व राज्य में किसी भी दल की सरकार रही हो हमने विकास के पहिये को कभी थमने नहीं दिया। आज तीन इंजिन वाली सरकार चल रही, किन्तु विकास को रफ्तार नहीं बल्कि विराम लग चुका है, जिले में बढ़ता अपराध और विकास पर लगा विराम भाजपा की देन है। उन्होंने क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा कि पद योग्यता व कार्यकुशलता के अनुसार दिया जाये, ना कि मैं व मेरे की भावना से। श्री नाथ ने कहा कि क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के गठन पर उनकी व्यक्तिगत नजर रहेगी। नये सिरे से कांग्रेस संगठन को खड़ा किया जायेगा।

श्री नाथ ने आयोजित सम्मेलनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम जो भी आये हों उससे हमारे रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि हमारे राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं। मैं आप लोगों को वचन देता हूं कि मैं आखिरी सांस तक छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सेवा करता रहूंगा। शासन व प्रशासन भाजपा के दबाव में कार्य कर रहा है। मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जनहित के मुद्दों को लेकर मैं आपके साथ कांधे से कांधा मिलाकर संघर्ष करूंगा और किसानों की समस्याओं, महिलाओं की सुरक्षा व युवाओं को रोजगार दिलाने की लड़ाई लडूंगा।

आयोजित सम्मेलनों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक, परासिया विधानसभा प्रभारी राजीव तिवारी, गुरूचरण खरे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, शैलू सेंगर, कमल राय, मानक बेलवंशी, प्रमोद सूर्यवंशी, लखीचंद पवार, प्रदीप राय, राजू यदुवंशी सहित कांग्रेस के समस्त मोर्चा, संगठन, विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × 4 =