पत्रकार पर हमला करने वाले भाजपाई गुंडे…

परासिया में भाजपा के एक नेता ने दूसरे भाजपा नेता की दी सुपारी…

पहले पद से इस्तीफा दें फिर बात करें…
छिंदवाड़ा निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, महापौर विक्रम अहके इतनी बड़ी-बड़ी बातें करने से पहले अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़कर दिखायें, क्योंकि आज वे जिस पद से सम्बोधित किये जा रहे हैं उसके लिए नकुलनाथ ने व्यक्तिगत तौर पर तन मन और धन सबकुछ खर्च किया है जिसके बाद विक्रम अहाके महापौर बनें है। कमलनाथ व नकुलनाथ के विकास कार्यों व कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को देखकर नगर की जनता ने श्री अहाके को महापौर चुना है, अब उनमें दम है तो वे इस्तीफा देकर फिर से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ें और जनता के बीच अपनी छवि व संतुलित मानष्किता का प्रमाण दें।

स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- राजनीति में जिनका अनुभव लम्बा है, वो मिजाज नर्म अपना रखते हैं। नगर पालिक निगम के महापौर का लहज़ा बता रहा है कि उनकी फूलछाप भाजपाई राजनीति नई-नई है। जिन आंखों ने उन्हें तलाशा व तराशा आज वे उन्हीं आंखों पर सवाल खड़ा कर अपनी कुंठित मानष्किता को प्रदर्शित कर रहे हैं, अब समय आ चुका है कि महापौर को अपने दिमाग का इलाज करा लेना चाहिये। उक्त उदगार आज नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो ने नगर पालिक निगम महापौर के बयान पर पलटवार करते हुये व्यक्त किया।

धर्मेन्द्र सोनू मागो ने जारी बयान में कहा कि जिला मुख्यालय पर फव्वारा चौक में कोतवाली थाना से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक की पीट पीटकर निर्मम हत्या। भाजपाई भू माफिया, रेत माफिया, जुआ व सट्‌टा में संलिप्तता जग जाहिर है किन्तु फूलछाप भाजपाई महापौर को यह सबकुछ दिखाई नहीं दे रहा यह बड़े ही दुख की बात है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है। छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय पर टीवी पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले भाजपाई गुंडें है जो पूरे समय सांसद के इर्द-गिर्द नजर आ रहे, यह भाजपा के संरक्षण में फलता फूलता हुआ अपराध है जिसे जनता भी अपनी खुली आंखों से देख रही है।

परासिया में सीधे एक भाजपा नेता ने दूसरे भाजपा नेता की सुपारी दी, इस मामले की जांच व निष्पक्ष कार्रवाई अभी भी शेष है फिर किस आधार पर महापौर विक्रम अहाके पुलिस का पक्ष लेकर त्वरित कार्रवाई का हवाला दे रहे हैं। शहर व जिले में बेलगाम अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से विफल है इसके बाद भी विक्रम अहाके पुलिस का पक्ष ले रहे हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि भाजपा के गुमराह करने व बरगलाने का पाठ विक्रम अहाके भी पढ़ चुके हैं।

श्री मागो ने जारी बयान में आगे कहा कि भाजपा के निर्वाचित सांसद को पांच माह हो चुके हैं वे मंत्रियों से मुलाकात अपने व्यक्तिगत विकास के लिये कर रहे हैं, उनकी मुलाकातों से अभी तक जिले में कोई विकास नहीं हुआ है। मैं महापौर विक्रम अहाके को स्मरण करना चाहता हूं कि 100 दिन के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सरकारी खजाने से रुपया लगाया गया है, किन्तु मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ पिछले 45 वर्षों से व्यक्तिगत खर्च से जरूरतमंदों का इलाज कराते आ रहे हैं जिसके लाभान्वित तो स्वयं भाजपा के निर्वाचित सांसद व महापौर भी है।

भाजपा के सांसद का भी इलाज कराया है नाथ परिवार ने…
श्री मागो ने महापौर विक्रम अहाके से कहा कि जब भाजपा के निर्वाचित सांसद कांग्रेस में हुआ करते थे तब दिल्ली में कमलनाथ के निवास पर वे घायल हुये थे, तो उनका उपचार कमलनाथ के द्वारा ही कराया गया था। कोरोना संक्रमण काल में अनेक भाजपाइयों व उनके कर्मचारियों का उपचार भी कमलनाथ व नकुलनाथ ने ही कराया था, इस बात की पुष्टि महापौर स्वयं भाजपा के सांसद से कर सकते हैं। अगर वे सच्चाई ना बता पायें, तो एक बार कांग्रेस कार्यालय आ जाएं, सम्पूर्ण जानकारी उन्हें प्रदान की जायेगी।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    16 − 11 =