वो दीवाना कैसा होगा। जिसे तूने है बुलाया।।

वो पैदल है आ रहा है । भारत से चलते चलते

स्टेट डेस्क – एक जमाना हुआ करता था कि लोग मीलों की पैदल यात्रा तय किया करते थे। मगर आज के समय में ये संभव नहीं है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक या दो किमी की पैदल यात्रा नहीं, बल्कि पूरे 13 हजार किलोमीटर पैदल चल कर सऊदी अरब के मक्का शहर पहुंचेंगे। जो काम ये शख्स कर रहा है, वो कोई मामूली बात नहीं है। इसके लिए सच्ची श्रद्धा और आस्था की जरूरत है।

इनका नाम है आसिफ़ अंसारी, जो कि तेलंगाना के जिला आदिलाबाद से पैदल हज यात्रा पर निकले हैं। और सफ़र तैय करते हुए आज छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जिसके बाद छिंदवाड़ा के लोगों ने इनके इस्तकबाल में पलक पावड़े बिछा दिए । जगह-जगह स्वागत किया गया एवं लोगों ने हज यात्रा की मुबारक दी। इसी क्रम में अंजुमन इस्लाम मुस्लिमीन कमेटी के सदर रूमी पटेल एव अन्य के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

गौरतलब हो कि पैदल हज यात्रा में निकले शख्स का नाम आसिफ अंसारी है। जो तेलंगाना से लगभग 13 हजार किलोमीटर का सफर तय कर हज यात्रा में जा रहे हैं। आसिफ अंसारी का हज यात्रा में जाने का मकसद उनकी मां है, जो कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी। तब आसिफ ने ठान लिया था कि मेरी मां ठीक होती हैं तो, मैं पैदल हज यात्रा करूंगा। और मां के ठीक होने के बाद आसिफ अंसारी यात्रा पर निकले हैं। वे आगामी 2026 में मक्का मदीना की जियारत और हज का सर्फ हासिल करेंगे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × 3 =