स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही. एल.टी. लाईन एवं विद्युत उपकरणों के मानसून के बाद रख-रखाव कार्य के कारण 19 अक्टूबर को छिंदवाड़ा शहर संभाग के सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत वाटर सप्लाई फीडर के एस.ए.एफ. कॉलोनी, भरतादेव रोड, ठाकरेढाना, आनंद लॉन, छत्रपति शिवाजी स्कूल, शंकर होम, ओम स्टेट, डब्ल्यूसीएल कॉलोनी, चन्द्रप्रभा लॉन, सपना चौक चंदनगांव आदि से संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा । इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है ।
यहां 7 से 12 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित…
ग्रामीण उपसंभाग छिंदवाड़ा के 33 के.व्ही. फीडरों के सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी। ग्रामीण उपसंभाग छिंदवाड़ा के अंतर्गत 33 के.व्ही. बनगांव, चारगांव फीडर 220 के.व्ही.से चारगांव उपकेन्द्र 18 कि.मी. 220 के.व्ही. सबस्टेशन से संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा । इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है ।
यहां सुबह 8 बजे से दोपहर 2 तक बिजली बंद….
छिंदवाड़ा शहर संभाग के सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी। शहर संभाग के अंतर्गत सोनाखार उपकेन्द्र 11 के.व्ही., एस.टी.-2 फीडर, ट्रांसफार्मरों की संख्या 32, लंबाई 8.61 कि.मी., सोनाखार, सुकलूढाना, गीतांजली-जनता, दुर्गा, खांउसारी, अंबेडकर नगर, चांद रोड, पदम काम्पलेक्स, पटाका गोदाम, उमा इंडस्ट्रीज, सिध्दी विनायक पॉलीमर्स, रेल्वे मालधक्का, लतीफबाबा मस्जिद, राठी ऑईल मिल गांधीगंज, नवभारत, उमा ऑईल मिल, शनिचरा पानी टंकी, नई आबादी आदि से संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा । इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है। बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823