ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823
सेंट्रल डेस्क– मध्य प्रदेश के राजनीतिक सेनारियो में एक नया अध्याय जुड़ गया है कांग्रेस के दिग्गज कद्दावर नेता राजघराने के कुुुअर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ले ली है यह पल सिंधिया परिवार के लिए नया नहीं है इसके पूर्व भी परिवार के सदस्यों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है लेकिन वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार के लिए सिंधिया का यह कदम कहीं ना कहीं ठेस पहुंचाने वाला साबित होगा। दरअसल सिंधिया के साथ मध्य प्रदेश सरकार के कुछ विधायक भी विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा पहुंचा चुके हैं ये अलग बात है कि विधायकों के इस्तीफे की स्वीकारोक्ति किस हद तक हुई है गौरतलब हो कि बीते दिन कांग्रेस की शीर्ष नेत्री सोनिया गांधी ने सिंधिया को पार्टीी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टीी से निष्कासित कर दिया था, तो वहीं आज सिंधिया ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बड़ी बात तो यह है भाजपा की सदस्यता लेते ही उन्होंनेे विपक्ष की भूमिका निभानी शुरूूू कर दी हालांकि उन्होंने अपने दिल का दर्द यह कहकर निकाला कि मैं व्यथित हूं…… उन्होंने कहा कि मैं अपनेे पिता को नहीं भूला हूं सिंधिया ने कहा 18 महीनेे पहले जिन स्वप्नों को लेकर प्रदेश में सरकार बनाई गई थी उसकेेेे विपरीत काम हो रहाा है उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है किसानोंं को उनका हक नहीं दिया जा रहा है ना ही उचित मूल्य और न मुआवजा मिल रहा है। उन्होंने भाजपा के कई पुराने आरोपों पर मोहर लगाई है।