ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823

छिंदवाड़ा- होली उत्सव के तहत आज पूरे देश में होलिका दहन किया जाएगा। जिसके चलते देश में जगह-जगह विभिन्न रीति-रिवाजों और परंपराओं के तहत होलिका दहन का आयोजन होगा । इसी के चलते छिंदवाड़ा में इस बार 31 फीट की होली का दहन किया जाएगा। यह होलिका दहन छिंदवाड़ा के ऐतिहासिक स्थल राम मंदिर चौक पर किया जाएगा। इस संबंध में आयोजन समिति ने बताया कि यह दहन कंडे, रार, लोबान और कपूर के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर हम सभी से यह अपील करते हैं कि होली के चलते रंग की अपेक्षा गुलाल का इस्तेमाल करें, मादक पदार्थ शराब आदि का सेवन ना करें। पारंपरिक रूप से सादगीपूर्ण होली मनाएं।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nineteen − 16 =