स्टेट डेस्क/ छिन्दवाड़ा – राज्य मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय में मिलेट्स (श्रीअन्न) संगोष्ठी एवं जागरूकता रोड शो 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिलेट्स फसलों जैसे कोदो, कुटकी, सवां, ज्वार, बाजरा और रागी के उत्पादन, क्षेत्राच्छादन और उत्पादकता को बढ़ावा देना था। इसके साथ ही मिलेट्स की उन्नत उत्पादन तकनीकों के प्रचार-प्रसार और उनके ब्रांड मूल्य को स्थापित करने पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन गतिविधियों को गति देने के साथ-साथ किसानों, युवाओं, उद्यमियों, एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) और उपभोक्ताओं को मिलेट्स से जोड़ने की दिशा में भी प्रयास किए गए। उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया।
मिलेट्स (श्रीअन्न) स्वास्थ्य के लिए वरदान- सांसद श्री साहू सांसद विवेक साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया और मिलेट्स को स्वास्थ्य के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि मिलेट्स को अपने दैनिक भोजन में शामिल कर बी.पी., शुगर और मोटापे जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।
मिलेट्स को दैनिक भोजन में शामिल करने की अपील – कलेक्टर श्री सिंह
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मिलेट्स अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों को श्रीअन्न फसलों के उत्पादन के नए आयामों को अपनाने और उन्हें संरक्षित करने की बात कही। साथ ही, जिले में आदिवासी आंचलों में इन फसलों की खास पहचान को प्रोत्साहित किया।
कृषि वैज्ञानिकों की राय: बी.पी., शुगर और मोटापे के लिए रामबाण है मिलेट्स- कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने मिलेट्स की उन्नत उत्पादन तकनीक और उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिलेट्स फसलों को दैनिक आहार में शामिल करने से गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने मिलेट्स के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन गतिविधियों पर भी जोर दिया।
मिलेट्स मार्गदर्शिका का विमोचन- सांसद ने कृषि वैज्ञानिकों और विभाग द्वारा तैयार की गई “मिलेट्स (श्रीअन्न) मार्गदर्शिका” का विमोचन किया। उन्होंने मिलेट्स पर आधारित स्लोगन का वाचन भी किया और इसे अपने जीवन में अपनाने की अपील की।
मिलेट्स जागरूकता रथ का शुभारंभ- छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू और कलेक्टर श्री सिंह ने मिलेट्स जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रोड शो के लिए रवाना किया। चार जागरूकता रथों ने कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर सत्कार चौराहा, इंदिरा तिराहा और फव्वारा चौक होते हुए वापसी की। यह रथ आगामी तीन दिनों तक तहसील और अनुविभाग स्तर पर मिलेट्स के प्रचार-प्रसार के लिए काम करेंगे।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823