स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि चौरई संभाग के खमारपानी वितरण केन्द्र के अंतर्गत लाईन शिफ्टिंग का कार्य होने के कारण 25 अक्टूबर शुक्रवार को खमारपानी फीडर के 33 के.व्ही. फीडर से संबंधित सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि चौरई संभाग के खमारपानी वितरण केन्द्र के अंतर्गत लाईन शिफ्टिंग का कार्य होने के कारण 25 अक्टूबर शुकवार को 33 के.व्ही. खमारपानी फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगी। जिसके कारण चौरई (संचा./संधा.) संभाग अंतर्गत 02 नम्बर 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खमारपानी एवं धनेगांव से विद्युत प्रदाय वाले क्षेत्र जिसमें खमारपानी, तुमड़ागडी, केकड़ा, देवरी, घाटकामटा, सावरी, धनेगावं, पलासपानी, खेरीखुर्द, घोराड़ के साथ ही इन उपकेन्द्रों से संबंधित अन्य ग्रामों की भी विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
इसी प्रकार 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बिछुआ में 25 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को समय प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आरडीएसएस योजना के अंतर्गत नवीन फीडर का निर्माण कार्य होने के कारण 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बिछुआ से निकलने वाले सभी 33 के.व्ही. बिछुआ, खमरा, फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगी। जिसके कारण चौरई (संचा./संधा.) संभाग अंतर्गत 04 नम्बर 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बिछुआ, जाखावाड़ी, खमरा एवं सागर से विद्युत प्रदाय वाले क्षेत्र जिसमें बिछुआ शहर, झामटा, उल्हावाडी, जाखावाडी, गोनी, गुलसी, बामला, मोहपानीमाल, खमरा, लोहारबतरी, पांजरा डोला, किसनपुर, पिपरियाकला, जमुनियाकला, करेल, धमनिया, अकलमा, सागर, पाथरी गुमतरा, उमरिया, मोया के साथ ही इन उपकेन्द्रों से संबंधित अन्य ग्रामों की भी विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823