स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाहा द्वारा छिंदवाड़ा पहुँचकर सुबह 8.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड छिंदवाड़ा में आयोजित वार्षिक निरीक्षण, पुलिस परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात् परेड में लगे सभी प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया। जिसमें अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा उत्कृष्ट टर्न आउट (वेशभूषा) में होने पर उन्हें पुरुष्कृत करने हेतु नामांकित किया गया। वार्षिक निरीक्षण परेड मार्च किया जाकर परेड के दौरान विभिन्न कार्यवाहियों का भी निरीक्षण किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियो की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनने हेतु पुलिस लाईन में पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित व तत्काल निराकरण करने हेतु छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया । पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अच्छी वेशभूषा धारण कर जनता से विनम्र व्यवहार करने हेतु कहा गया। वर्तमान में पुलिस की छवि बेहतर हुई हैं थानें में आने वाले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को संवेदनशीलता से सुनना एवं उनकी उचित मदद करने हेतु समझाईश दी गई।

पुलिस लाईन छिंदवाड़ा में स्थित विभिन्न शाखाओं जिसमें मुख्य रुप से वाहन शाखा, शस्त्रागार, स्टोर शाखा इत्यादि शाखाओं का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित शाखाओं जिसमें शिकायत शाखा, समंस वारंट सेल, सीसीटीएनएस शाखा, वेतन शाखा, रीडर शाखा, डीसीबी शाखा व अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया।

दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर जो कुछ समय पहले ही छिंदवाड़ा जिले में शासन की मंशा अनुरुप संचालित की गई हैं जिसका निरीक्षण कर उपस्थित छात्र–छात्राओं से मुलाकात कर बातचीत की गई।

छिंदवाड़ा जिले का वार्षिक निरीक्षण के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक छिंदवाड़ा सचिन अतुलकर, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी व जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    3 × two =