स्टेट डेस्क छिंदवाड़ा – पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा थाना चौरई के अप.क्र.603/24 धारा 420,406,404,403,120 (बी) ता.हि. 66 सी आईटी एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपियो की शीघ्र तलाश पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिये गए थे।
इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई गनपत सिंह उईके द्वारा गठित पुलिस टीम ने गत 23 अक्टूबर को आरोपी हर्ष पिता सुखलाल रघुवंशी निवासी कोलार रोड भोपाल को टीम के द्वारा दबिश एवं घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है।
आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया। आरोपी हर्ष रघुवंशी से प्रकरण के संबंध में बारीकी से पूछताछ के दौरान अपराध करना स्वीकार किया व मंहत कनक बिहारी दास की जमा राशि को फ्राड कर अपने नाम से
लग्जरी कार एमजी हेक्टर क्र.MP04 ZX 3555 को क्रय किये जाने मे आनलाईन ट्रांजेक्शन कर चैक के माध्यम से भुगतान किया गया है। लग्जरी कार एमजी हेक्टर क्र.MP04 ZX 3555 कीमती 27 लाख रूपये की जप्त की गयी है।
*जप्ती संपत्ति*
लग्जरी कार एमजी हेक्टर क्र.MP04 ZX3555 काले रंग की कीमती 27 लाख रूपये
*गिरफ्तार आरोपी*
हर्ष पिता सुखलाल रघुवंशी उम्र 29 साल निवासी आईबीडी हाल मार्क सिटी कोलार रोड भोपाल
*महत्वपूर्ण भूमिका*
निरीक्षक गनपत सिंह उईके, सउनि शरद मालवी, आर.सतीश बघेल,योगेश मालवी. राजू भारती सायबर सेल आरक्षक आदित्य रघुवंशी,नितिन रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823