स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- जिले में प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिका वर्ग के लिए आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, नगर निगम महापौर विक्रम अहके, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार और अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों ने प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

 इस आयोजन में म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण तामिया के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया, एसडीएम छिन्दवाड़ा सुधीर जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सत्येंद्र मरकाम, डी.पी.सी. जे.के.इड़पाची, उमेश सातनकर, रमेश पोफली, सुश्री गरिमा दामोदर, विजय पांडे,  अंकुर शुक्ला व इंद्रजीत सिंह बैस सहित अन्य उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश के विभिन्न संभागों से जनरल मैनेजर और खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।

प्रतियोगिता में कुल 9 संभाग : प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर - से कुल 100 बालक/बालिकाएं भाग ले रहे हैं, जिनका चयन उनके विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

राज्य स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को साबित करने के उद्देश्य से ये खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस आयोजन के लिए राज्य लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल से राकेश चौरसिया, हर्षदीप सिंह, उमेश बारिया, रूपेश अहिरवार और सुश्री भावना गायकवाड़ को स्टेट ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है।

चयनित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर होगा प्रतिनिधित्व- प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर मध्यप्रदेश दल का गठन किया जाएगा, जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल ने सभी संभागों के कोच, मैनेजर और खिलाड़ियों को निर्देश दिए कि वे नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता में भाग लें। विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों और खेल शिक्षकों का इस आयोजन में विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है, जिससे आयोजन की सफलता सुनिश्चित हो रही है।

 इस आयोजन में जिला कार्यालय से सहायक संचालक डी.पी.डेहरिया, पी.एल.मेश्राम, जिला खेल अधिकारी के.एस. श्रीवास्तव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा असरफ अली, विभिन्न समितियों के नोडल अधिकारी एवं सदस्य, विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाएं, स्काउट-गाइड, और एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं का भी विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन राकेश चौरसिया, धीरेन्द्र दुबे और श्रीमती वाणी शुक्ला ने किया।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    9 + 12 =