स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- नवाचार के लिए पहचाने जाने वाले छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मंगलवार को एक और नवाचार किया। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद की बैठक जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल माचागोरा डेम पर रखी और जिले में पर्यटन विकास और पर्यटकों को मिल रही सुविधाओं पर मंथन किया। बैठक में तय किया गया कि दिसंबर माह में तामिया एडवेंचर फेस्टिवल व माचागोरा में वॉटर फेस्टिवल आयोजित किया जाए। इसके लिए तैयारियां शुरू की जाएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले में पर्यटन विकास के लिए अनेक प्रयास किए जा रहें हैं। छिंदवाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं को जानने-समझने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तामिया में ओपन थियेटर निर्माण का निर्णय किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सदस्यों से पर्यटन विकास पर सुझाव मांगे। साथ ही पेंच नेशनल पार्क के जमतरा गेट पर स्थित नदी पर पुल बनाने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। जिले में तैयार हो चुके सभी होम स्टे का लोकार्पण करने व अधूरे पड़े होम स्टे का निर्माण पूरे करने के निर्देश दिए।

बैठक के बाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व सीईओ अग्रिम कुमार ने माचागोरा के बोट क्लब का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आने वाले पर्यटकों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना और सुझाव दिया कि बोट क्लब के पास होम स्टे बनाए जा सकते हैं। बोट क्लब के फुटफॉल को बढ़ाने के लिए इसका प्रचार करने व सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने, कॉफिटेरिया बनाने व पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल होना है, इसके लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था हो।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आसिफ मंडल, जिला शिक्षा केंद्र के जे के इरपाची, चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत, पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी, नागेंद्र गढ़ेवाल, सुश्री रीना साहू, पर्यटन विकास निगम से मुकेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    one × two =