स्टेट डेस्क/ छिंदवाड़ा – विकास कार्यों और जनहित से जुड़े निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं में अगर कहीं अनियमित और भ्रष्टाचार दिखता है तो, आम नागरिकों को शासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने और सरकार सहित शासन के आला अधिकारियों को अवगत कराने का अधिकार दिया गया है। लेकिन इन शिकायतों के निराकरण में भी भ्रष्टाचार शामिल हो गया है। स्थानीय स्तर पर जांच अधिकारी ही सरकार की आंखों में धूल झोंकने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला छिंदवाड़ा का सामने आया है, जहां नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण पर घटिया निर्माण किए जाने की शिकायत, क्षेत्र के जागरूक नागरिक द्वारा की गई थी। लेकिन इस शिकायत के निराकरण में नगर निगम उपयंत्री ने जांच कर निर्माण को गुणवत्तापूर्ण बताते हुए शासन की आंखों में धूल झोंक दी..? लेकिन निर्माण स्टाल की यथा स्थिति कुछ और ही दिखाई दे रही है।
पूरा मामला छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 इंदिरा नगर में लगभग 1 करोड़ 7 लाख की लागत से निर्मित हो रहे नाला निर्माण से जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के निवासी अहमद अंसारी ने इस नाला निर्माण में अनियमित और घटिया सामग्री इस्तेमाल करने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। यह शिकायत 8 जुलाई 2024 को की गई थी। शिकायत के आधार पर निगम उपयंत्री राजवीर सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन इनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में यह रिपोर्ट पेश की गई कि, सारा कार्य नियमानुसार गुणवत्तापूर्वक किया जा रहा है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत के बाद नाला निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है और निर्माण एजेंसी भी लापता है।
सवाल यह उठता है कि यदि सारा निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो रहा था तो, अधूरा निर्माण क्यों छोड़ दिया गया। अब ऐसे में क्षेत्रीय नागरिक और शिकायतकर्ता का दावा है कि स्थल निरीक्षण और जांच के दौरान उपयंत्री राजवीर सिंह की जगह, अन्य इंजीनियर और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में किया जाए, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उपयंत्री राजवीर सिंह द्वारा भ्रमित जानकारी देकर घटिया निर्माण को बढ़ावा दिया गया है। शिकायतकर्ता अहमद अंसारी ने इस मामले का आवेदन जनसुनवाई में भी दिया है। उन्होंने कलेक्टर से जांच करवाने और अनियमितता तथा घटिया निर्माण पाए जाने पर राजवीर सिंह के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है…
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823