स्टेट डेस्क छिंदवाड़ा – जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सी.एम. राईज विद्यालय, तामिया के छात्रों ने एक शानदार सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया। उनकी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनकी कला एवं उत्साह को देखकर सांसद विवेक साहू ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें संसद भवन ले जाने का निर्णय लिया।
सी.एम. राईज विद्यालय, तामिया के प्रतिभागी छात्र छात्राओं में जनजातीय गौरव दिवस के इस आयोजन में छात्रों ने आदिवासी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए अपने नृत्य और कला से दर्शकों को प्रभावित किया। सांसद विवेक साहू ने बच्चों के हुनर की सराहना की और उन्हें लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को करीब से समझने का अवसर प्रदान करने के लिए संसद भवन का दौरा कराने का निर्णय लिया।
सी.एम. राईज विद्यालय, तामिया के प्रतिभागी छात्र छात्राओं में रमेश भारती, विवेक भारती, साईं मरकाम, अंकुश भारती, हर्षिता जोशी, आभ्या गोहिया, परी धुर्वे, राधिका उइके, काव्या नर्रे, सुहानी सरवैया, एंज़ल सरवैया, अंजलि मरकाम, शीतल विश्वकर्मा, योगिता डेहरिया शामिल हैं।
KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823