स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विक्रय करने व परिवहन में संलिप्त अपराधियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, जिसके अंतर्गत थाना कोतवाली के अप.क्र. 734/24 धारा 8,22,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में दिनांक 06/11/24 के रात्रि करीबन 10 बजे जेल बगीचा छिन्दवाडा में आरोपी अजीत चौधरी एवं चित्रांश चौहान द्वारा 05 ग्राम 800 मिलीग्राम एम.डी.ड्रग्स पाउडर कीमती 17,400 रूपये आरोपी प्रियांशु एवं साहिल खान को बेचते पाए जाने पर दबिश देकर मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। विवेचना दौरान आरोपी प्रियांशु एवं साहिल द्वारा उक्त मादक पदार्थ विक्रय हेतु रूकसाना एवं आफताब उर्फ मुस्तफा को देना बताया, मेमोरण्डम कथनो के आधार पर प्रकरण में आफताब एवं रूकसाना को आरोपी बनाया गया हैं।
थाना कोतवाली के अप.क्र. 752/24 धारा 8,20,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में दिनांक 14/11/24 के 01.30 बजे थुनिया भांड के आगे, तालाब के किनारे छिन्दवाडा के पास आरोपी किशन सिंह एवं मनोज पासवान द्वारा 44 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 8,80,000 रूपये का आरोपी आदिल अली, हितेश विश्वकर्मा, हरिकृष्णा राय, अखिलेष रगडे को बेचते पाए जाने पर दबिश देकर मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं ।
विवेचना दौरान आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय हेतु रूकसाना, आफताब उर्फ मुस्तफा एवं सोहेल उर्फ चटाई को देना, आरोपियों के कथनो के आधार पर प्रकरण में आफताब, रूकसाना एवं सोहेल उर्फ चटाई को आरोपी बनाया गया हैं, जो आरोपीगण घटना दिनांक से फरार हैं । आरोपीगणों की तलाश, पतासाजी, गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास करने के उपरांत भी फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी हैं।
अप.क्र. 734/24 धारा 8,22,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में फरार आरोपी का नाम पता :-
(1) आफताब उर्फ मुस्तफा पिता नासिर हुसैन ,
(2) रूखसाना पति नासिर हुसैन दोनों निवासी पुराना छापाखाना छिन्दवाडा
(दोनो आरोपियो पर 10,000 – 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये मात्र)
अप.क्र. 752/24 धारा 8,20,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में फरार आरोपी का नाम पता :-
(1) आफताब उर्फ मुस्तफा पिता नासिर हुसैन
(2) रूखसाना पति नासिर हुसैन दोनों निवासी पुराना छापाखाना छिन्दवाडा
(3) सोहेल उर्फ चटाई पिता शाहिद खान उम्र 26 साल निवासी रेल्वे क्रॉसिंग के पास लालबाग छिन्दवाडा
तीनो आरोपियो पर 10,000 – 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये मात्र)
अपील :-
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80 (बी) (1) में निहित प्रावधानों के तहत घोषणा की गई हैं कि जो कोई व्यक्ति उपरोक्त फरार आरोपियों की सूचना देगा, जिससे फरार आरोपियों की पहचान हो सके, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा या गिरफ्तारी में मदद करेगा, ऐसे व्यक्ति को अंकित पुरुस्कार राशि से पुरुष्कृत किया जावेगा, यदि सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा । पुरुस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा का निर्णय अंतिम होगा।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823