स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – सर्वोदय अहिंसा एवं जियो ओर जीने दो के पवित्र उद्देश्य को लेकर विश्व शांति की मंगल भावना के साथ परासिया के जिनशासन सेवक समाज सेवी अलकेश जैन महावीर हीरो ने विगत दिनों परासिया से जैनतीर्थ महावीरजी की 800 किलोमीटर पदयात्रा प्रारंभ की जो न्यूटन, तमिया, देलाखारी होते हुए शनिवार की शुभ संध्या पर मटकुली पहुंचे।
जहां पर छिंदवाड़ा से समाज सेवी संजीव जैन सत्कार हीरो, सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन, अमरवाड़ा से सचिन जैन, तामिया से एडवोकेट हरभजन साहू, गांगई से यशपाल मोदी ने सपरिवार उनसे भेंट की ओर उनकी पदयात्रा की खूब खूब अनुमोदना करते हुए उनका तिलक लगाकर शॉल श्रीफल से अभिनंदन कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके पूज्य माता – पिता, धर्मपत्नी एवं प्यारी बिटिया सहित अन्य शुभचिंतक भी उनसे मिलने मटकुली पहुंचे।
श्री जैन ने बताया कि परासिया से जैन तीर्थक्षैत्र महावीरजी राजस्थान की दूरी लगभग 800 किलो मीटर हैं जिसे अलकेश जैन ने 12 नवंबर को परासिया से प्रारंभ की और आगे पदयात्रा करते हुए पूर्ण करने का संकल्प लिया, जिनका जगह जगह आत्मीय अभिनंदन हो रहा है।
उन्होंने शनिवार को रात्रि विश्राम पिपरिया में किया और आज रविवार को वहां से प्रातः बाडी, बरेली, भोपाल होते हुए ब्यावरा, चांदखेड़ी आदि तीर्थक्षेत्र के दर्शन कर आगामी 20 दिसंबर तक महावीरजी पहुंचने का लक्ष्य रखा रखा है जो सकल जैन समाज के साथ छिंदवाड़ा जिले के लिए गर्व की बात है। यह जिले से प्रथम अवसर है जब कोई जैन बंधु श्री महावीरजी की 800 किलोमीटर की यात्रा पैदल चलकर पूरी कर विश्व शांति का संदेश देंगे।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823