स्टेट डेस्क/छिन्‍दवाड़ा- लोक निर्माण विभाग मंत्री और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह आगामी 20 नवंबर 2024 को जिला नर्मदापुरम से प्रस्थान कर शाम 6 बजे छिंदवाड़ा आयेंगे और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे।

     प्रभारी मंत्री श्री सिंह शाम 7 बजे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुचेंगे और रात विश्राम करेंगे।  श्री सिंह 21 अक्टूबर गुरूवार को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके बाद  दोपहर 01 बजे लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में भैंसा से महनीघाट मार्ग, लंबाई 6.40 कि.मी. एवं प्री-मेट्रिक कन्या शिक्षा परिसर का लोकार्पण तथा प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन ग्राउंड में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत सी.सी. एवं बी.टी. रोड सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात आप दोपहर 2:30 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 

नहीं होगी जिला योजना समिति की बैठक: कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक 21 नवम्बर 2024 को सुबह 11:00 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष आयोजित होना था ।

लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक के स्थान पर विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को विभागीय अद्यतन जानकारी के साथ 21 नवंबर 2024 को 11 बजे उपस्थित होना के निर्देश दिये हैं।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × one =