हाँकी प्रतियोगिता मे कल तीन मैच खेले जाएंगे सिवनी- पांचवा मेजर ध्यानचंद स्मृति अखिल भारतीय हाँकी प्रतियोगिता 2020 का भव्य उदघाटन समारोह का मुकाबला अमरावती विरुद्ध इटारसी के मध्य दोपहर 2:30 बजे से खेला गया। नगर मे स्थित मेजर ध्यानचंद स्मृति सिंथेटिक एस्टोटर्फ हाँकी स्टेडियम मे आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह श्रीमती मीना बिसेन अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती मकसूदा मिर्जा संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, श्री हाजी शमी अंसारी प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस, के गरिमामय विशिष्ट आतिथ्य मे हुआ। जिनका प्रतियोगिता समिति अध्यक्ष श्री हाजी सोहेल पाशा, सचिव श्री संतोष नानू पंजवानी, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर, धिकारियों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। तथा समारोह का सफल संचालन शफीउल्ला खान वरिष्ठ हांकी खिलाड़ी द्वारा किया गया।
हाँकी सिवनी के तत्वावधान मे आयोजित प्रतियोगिता मे उदघाटन मैच इटारसी विरुद्ध अमरावती के मध्य खेला गया। जिसमे दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के अंतिम चौथे क्वार्टर समय तक 3-3 से बराबर रहे। इसके पश्चात निर्णायकों द्वारा दोनों टीमों मे पेनाल्टी शूट आऊट के माध्यम निर्णय कराया गया। जिसमें अमरावती के 6 गोलों के मुकाबले इटारसी 7 गोलों से विजयी रही।वहीं आज बालाघाट विरुद्ध सिवनी ग्रीन के मध्य द्वितीय मुकाबला खेला गया। जिसमें सिवनी ग्रीन ने पहले क्वार्टर समय मे बालाघाट की टीम शानदार 2 गोल दागकर 2-0 से बढत बनायी। जो मध्यांतर द्वितीय क्वार्टर तक बरकरार रही। इसके पश्चात तृतीय क्वार्टर मे बालाघाट टीम को पेनाल्टी स्टोक मिला परंतु वह इस अवसर का लाभ उठाने मे नाकाम रही। तथा चतुर्थ क्वार्टर मे सिवनी ग्रीन ने आक्रामक रुख अपनाकर शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए 3 गोल दागकर कुल 5-0 से विजय प्राप्त की। इस अवसर पर सर्वश्री डी.एल. गौर अध्यक्ष हाँकी सिवनी, दिलीप बघेल, इमरान पटेल नगर अध्यक्ष कांग्रेस, राजा भाटिया, डा. रियाज खान, करम सिंह बघेल , तेजवलि सिंह, शमीम खान संपादक महाकौशल एक्सप्रेस, जावेद खान नूरानी, अलीम खान , योगेश राजपूत, आसिफ पटेल आदि की मंच पर गरिमामय उपस्थिति रही। आगे प्रतियोगिता समिति के मीडिया प्रभारी मो. जिब्राईल मंसूरी ने बताया कि 15 मार्च रविवार को दोपहर 1बजे से 3 शानदार मुकाबले खेले जावेगे। प्रथम मुकाबला हांकी जबलपुर विरुद्ध हाँकी सिवनी ग्रीन, द्वितीय मुकाबला दोपहर 2:30 बजे स्पोर्ट्स कालेज इटावा विरुद्ध यंग स्टार अमरावती एवं तृतीय मुकाबला अपरान्ह 4बजे से इटारसी इलेवन इटारसी विरुद्ध ध्यानचंद अकादमी नागपुर के मध्य खेला जावेगा। अत: समस् त खेल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर सफल बनाने की अपील की है। वाहिद खान कंटेंट एडिटर 9407802786 7898662786