स्टेड डेस्क-

सिवनी- थाना अरी में बैंक चोरी करने के प्रयास की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट से प्राप्त निर्देशन में अरी पुलिस व्दारा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

घटना विवरणः- 09/03/2020 को शाखा प्रबंधक सैंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अरी की सोनल यादव ने थाना उपस्थित होकर शाखा अरी में शनिवार 07/03/2020 से 09/03/2020 के मध्य बैंक में चोरी होने के प्रयास करने के संबंध में आवेदन दिया जिसमें उनके व्दारा बैंक में लगभग 22 लाख रूपया को बैंक के गेट को तोड़कर/ खोलकर चोरी करने का प्रयास करना बताये जाने पर थाना अरी में 457,511 आईपीसी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी की गिरफ्तारीः-

विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर दिनांक 10/03/2020 को आरोपी शशिकान्त पिता रामदास सिड़ामे निवासी सुशीलनगर वार्ड नं. 22 श्मसान घाट के पास जिला अमरावती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गैस की टंकी एवं गैस कटर का सामान,टार्च, ब्लैक स्प्रे,कटर,पाना,पिन्चिस इत्यादि एवं घटना में प्रयुक्त हॉन्डई कम्पनी की कार एम एच 27 एच 8163 जप्त कर पुलिस रिमांड में लिया गया तस्दीक के दौरान ज्ञात हुआ की आरोपी अमित निम्बोड़कर ,रामेश्वर ग्वारी एवं सागर पिता किशनराव देशमुख उर्फ सुरेश पिता काशीराम उमक के साथ मिलकर दिनांक 07-08/03/2020 की दरम्यानी रात में सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अरी में रात में करीबन डेढ़ बजे बैंक में चोरी करने की नियत से बैंक का मुख्य गेट खोलने का प्रयास करते समय पुलिस गस्त की गाड़ी पास में पहुंचने पर आधा सामान वही छोड़कर भाग गये थे ।

वारदात तरीकाः- आरोपीगण बैंक में चोरी करने से पहले बैंक के आस-पास के क्षेत्र की रेकी करते है एवं नजदीकी जिलों में हॉटलों में रूकते है तथा चोरी करने वाली जगह पर लगातार रैकी कर पुलिस की उपस्थिति एवं आने जाने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त करके तथा कुछ सामान बैंक के पास में छुपाकर चले जाते है घटना कारित करने के दिन आरोपीगण एवं एक साधारण मोबाईल लेकर एवं शेष मोबाईल घर पर छोड़कर गाड़ी से आते है तथा वारदात को अंजान देते है ।

आरोपी के साथीगणः- अमित निम्बोड़कर ,रामेश्वर ग्वारी एवं सागर पिता किशनराव देशमुख उर्फ सुरेश पिता काशीराम उमक है आरोपियों का मुख्य मुखिया सागर पिता किशनराव देशमुख उर्फ सुरेश पिता काशीराम उमक निवासी अमरावती है जिसने कई राज्यों में बैंक में चोरी करने की वारदात अपने साथियों के साथ मिलकर की है आरोपी समय-समय पर अपनी चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी भी करवा चुका है जिससे पुलिस उसे आसानी से नही पकड़ पाये इंटरनेट पर भी आरोपी के संबंध में अलग-अलग प्रदेशो की पुलिस ने जानकारी साझा की है जिसे आसानी से देखा जा सकता है । थाना अरी पुलिस के अथक प्रयासो से उक्त एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है शेष की तलाश जारी है ।
वाहिद खान कंटेंट एडिटर
9407802786
7898663786

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × 4 =