स्टेट डेस्क
कोरोना वायरस से घबराने की अपेक्षा इससे बचने के लिए सावधानी जरूरी है इसी के चलते मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी सिनेमाघर,मैरिज लॉन,बिग बाजार, मॉल एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो वहीं अब मध्य प्रदेश राशन दुकान कल्याण संघ ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राशन दुकानों में पी ओ एस मशीन से राशन वितरण पर रोक लगाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। छिंदवाड़ा के लगभग सभी वार्डों के प्रबंधक और विक्रेता ने मिलकर सौंपे गए ज्ञापन में यह बात रखी है कि देश की केंद्र सरकार एवं कई शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में इ अटेंडेंस पर रोक लगा दी गई है। क्योंकि इससे वायरस हाथों की हथेली से ही फैलता है ऐसे में राशन दुकान संचालकों को भी पी ओ एस मशीन में आधार सत्यापन करना होता है जिस हेतु उपभोक्ताओं के हाथ पकड़ कर अंगूठा अंगुली मशीन पर लगवाना पड़ता है। राशन संचालकों का कहना है कि इस स्थिति में हमें इस खतरनाक वायरस के खतरे का सामना करना पड़ रहा है इसलिए राशन दुकानों में पीओएस मशीन से वितरण कार्य पर रोक लगाते हुए, वितरण पंजी से खाद्यान्न वितरण कराया जावे।
हालांकि यह मांग कई हद तक सही भी है क्योंकि इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है इससे राशन संचालकों की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा।