स्टेट डैक्स
छिंदवाड़ा- वर्तमान परिदृश्य में महंगी होती शिक्षा से अभिभावक और विद्यार्थी दो-चार हो रहे हैं एक और प्राइवेट शिक्षा के नाम पर मोटी रकम की लूटपाट अनवरत चल रही है, तो वहीं अब इस लूट की श्रंखला में कुछ ऑनलाइन संचालक भी आ गए हैं। ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा में प्रकाश में आया है जहां b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा को परीक्षा फीस जमा करने के एवज में 300 रुपये ज्यादा ठग लिए गए । छात्रा के अनुसार ऑनलाइन संचालक ने उससे यह राशि चालान राशि के नाम पर ऐंठी हैं । फर्स्ट ईयर की छात्रा विधि राजपूत ने बताया कि मैं राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में b.a. प्रथम वर्ष की नियमित छात्रा हूं, 14 मार्च को मेरे पिता जागीरदार कांप्लेक्स खजरी रोड स्थित मां इंटरनेट सेंटर पर परीक्षा फ़ीस भरने गए थे जहां एमपी ऑनलाइन इंटरनेट संचालक ने पिता से परीक्षा फीस 1700 और गर्ल्स कॉलेज में चालान राशि के नाम पर 300 सौ रुपये नकद ले लिए। छात्रा ने बताया कि उसकी परीक्षा फीस 1690 रुपए है और जब मैंने कॉलेज से जानकारी प्राप्त की तो प्रबंधन बताया कि चालान की कोई राशि नहीं जमा करनी पड़ती है। किंतु इसके बाद भी इंटरनेट संचालक द्वारा विद्यार्थियों से मनमानी पैसा वसूली की जा रही है। छात्रा कुमारी विधि राजपूत ने कुलपति छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय को इस संबंध में शिकायत की है और कुलपति को अवगत कराया है कि किस तरह से एमपी ऑनलाइन इंटरनेट संचालक विद्यार्थियों के साथ लूटपाट कर रहे हैं।
यह एक गंभीर मामला है इस महंगाई के दौर में माता पिता खून पसीने की कमाई पाई पाई कर के जोड़ते हैं ताकि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें, लेकिन इस तरह की लूटपाट से उन पर और भी बोझ बढ़ता है। गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा शहर और ग्रामीण अंचलों से सैकड़ों की तादाद में विद्यार्थी मुख्यालय पहुंचते हैं और एमपी ऑनलाइन इंटरनेट कैफे के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं सहित नौकरी के लिए भी फार्म भरते हैं। तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर विद्यार्थियों और अभिभावकों को लूटा जा रहा होगा।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × 4 =