स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – सरकारी जमीन पर अपना ऑफिस बनाने के सपने संजो रहे छिंदवाड़ा के वार्ड 45 के पार्षद भूरा भावरकर को वार्डवासियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। बीती रात कहीं से लौट रहे पार्षद श्री भावरकर को कुछ लोगों ने उनके वार्ड में घेरकर जमकर पीट दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले हैं और अपने किसी समर्थक के साथ पार्षद गाड़ी पर जान बचाकर भागे।
यह घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पार्षद भूरा भावरकर की शिकायत पर देहात थाने में तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि सरकारी जमीन पर आंगनवाड़ी भवन बनाने के नाम पर बन रहे भवन को लेकर पार्षद श्री भावरकर व वार्डवासियों के बीच बीते दो-तीन दिन से विवाद चल रहा था और अब मारपीट में बदल गया है।
गौरतलब हो कि बीते दिनों वार्ड वासियों ने पार्षद पर सरकारी जमीन में कब्जा करने और मकान बनाकर बेचने सहित अन्य आरोप मीडिया के समक्ष लगाए थे, इस दौरान वार्ड वासियों ने बताया था कि उक्त पार्षद के द्वारा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की गई है। इसलिए हम भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव से न्याय की गुहार लगाते हैं… लेकिन इसी बीच ना जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ना ही अधिकारियों ने… जिसके परिणाम स्वरूप यह घटना सामने आई है।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823