स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – साईं बाबा की चरण पादुकाएं आगामी 23 फरवरी को छिंदवाड़ा आएंगी। विवेकानंद कॉलोनी में श्रद्धालु पादुकाओं के दर्शन कर सकेंगे। यह जानकारी सच्चिदानंद सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सांईं मंदिर में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी।

समिति के कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि शिर्डी सांई मंदिर विवेकानंद कालोनी में सांई बाबा की मूर्ति स्थापना के 25वें वर्ष में रजत महोत्सव के भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में 23 फरवरी को श्री शिर्डी सांई बाबा के जीवनकाल में प्रयुक्त की गई पादुकाएं छिंदवाडा में आएंगी। इन पादुकाओं का प्रवेश 23 फरवरी को महाराष्ट्र पांढुर्णा बार्डर पर वाडेगाँव की ओर से होगा। इस यात्रा के पडाव में आने वाले सभी ग्रामों में और विशेषकर पांढुर्णा एवं सौंसर में पादुकाओं का विशेष स्वागत किया जाएगा। पादुकाओं को 23 फरवरी को शाम 4 बजे तक छिंदवाड़ा स्थित श्री शिर्डी सांई मंदिर में भक्तों के दर्शनार्थ रखा जाएगा।

श्री बक्षी ने बताया कि शिर्डी सांई बाबा की पादुकाएं आस्था का केंद्र हैं। सांई बाबा के परम भक्त शंकरराव रघुनाथ देशपांडे उर्फ नानासाहब निमोणकर को 1898 में बाबा ने स्वयं यह पादुकाएं सौंपी थीं। हेमाड पंत द्वारा रचित सांई सङ्घरित्र ग्रंथ में इसका उल्लेख भी मिलता है। नानासाहब निमोणकर की सांई बाबा से 1890 में पहली मुलाकात हुई और वे 1891 में शिर्डी आकर बस गये। शिर्डी सांई बाबा द्वारा दी गई पादुकाएं नानासाहब की चौथी पीढी नंदकुमार निमोणकर के पास मूल स्वरूप में विद्यमान है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा के जीवनकाल में प्रयुक्त की गईं पादुकाओं के दर्शन का सौभाग्य जिलेवासियों को मिलेगा। समिति द्वारा छिंदवाडा एवं पांढुर्णा जिले के सभी सांई मंदिरों की समितियों की बैठक आयोजित कर इस दिव्य आयोजन में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष एसवी पुराणिक, उपाध्यक्ष जयंत बक्षी, कोषाध्यक्ष देवराव उपासे, सहसचिव विजेन्द्र तिवारी, नीरज डोले आदि उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    one + 20 =