स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गंभीर घटना घटी। जहां मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया और डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए काम बंद करने की चेतावनी दी।

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 8-10 अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक सिकरवार और धीरज सिकरवार को नामजद किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो डॉक्टरों ने काम बंद करने की चेतावनी दी है।

डॉक्टर बोले सेवा के लिए सुरक्षा चाहिए…
घायल डॉक्टर अमनदीप ने कहा कि हम अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन जब हमारी ही सुरक्षा नहीं होगी, तो हम कैसे काम करेंगे..? हम दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करेंगे…

एसडीओपी राजेश बंजारे ने कहा कि हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    six − 6 =