स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- छिंदवाड़ा जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई स्वच्छता साथी ‘वाश ऑन व्हील्स’ नवाचार जिले को एक नई पहचान दिला रही है। यह अनूठी पहल संस्थागत शौचालयों की सफाई के लिए शुरू की गई है जो जिले के हर विकासखंड में प्रभावी रूप से संचालित हो रही है। इस योजना के कारण शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता के स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत राज्य के अन्य जिलों से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधी एक्सपोजर विजिट पर जिले का दौरा कर रहे हैं। अब तक मंडला, बालाघाट और बैतूल जिलों के प्रतिनिधी एक्सपोजर विजिट पर जिले का दौरा कर चूके हैं। वे इस नवाचार से प्रेरित होकर इसे अपने जिलों में लागू करने की योजना बना रहे हैं। प्रतिनिधियों ने पाया कि ‘वाश ऑन व्हील्स’ नवाचार केवल स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह आम जनजीवन को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यह नवाचार अब एक मॉडल के रूप में उभरकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। इसके तहत शौचालयों की नियमित सफाई के साथ-साथ कचरा प्रबंधन और स्वच्छता जागरूकता पर भी जोर दिया जा रहा है। केंद्र और राज्य स्तर के अधिकारियों ने इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे अन्य जिलों के लिए एक आदर्श पहल बताया है।

वाश ऑन व्हील्स नवाचार को सफल बनाने में जिले के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और जिला पंचायत के सीईओ अग्रिम कुमार का विशेष योगदान रहा है। उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह नवाचार जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया गया। उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में स्थापित किया जो अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। जिले में स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक जन आंदोलन बन चुका है। जुन्नारदेव में सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई, तामिया में स्वच्छता पार्क की स्थापना और मोहखेड़ में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की शुरुआत ने जिले को “मॉडल जिला” के रूप में स्थापित कर दिया है। इन प्रयासों में ‘वाश ऑन व्हील्स’ नवाचार की अहम भूमिका रही है।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × 2 =