स्टेड डेस्क

सिवनी 22 मार्च 20/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के परिपेक्ष्य में दंड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी सम्पूर्ण सिवनी जिले के “टोटल लॉक डाउन” आदेश को आगामी 25 मार्च रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।

टोटल लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं रहेगी। जिले की सभी सीमायें सील रहेगी ,किसी भी सड़क अथवा रेल एवं माध्यम से जिले की सीमा में बाहरी व्यक्तियों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा साथ ही जिले के निवासरत नागरिकों का भी जिले से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस अवधि में जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं अशासकीय कार्यालय तथा संस्थायें बंद रहेंगे। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत , दूरसंचार, नगरपालिका, पंचायत आदि इससे मुक्त रहेगें।
इसी तरह मेडिकल दुकान, हास्पीटल , पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसी को छोड़कर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद प्रतिबंधात्मक अवधि में बंद रहेंगे तथा बस सेवाएं प्रतिबंधित रहेगी।

उक्त प्रतिबंध निम्नलिखित परिस्थितियों में शिथिल रहेगें.- इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से टोटल लॉक डाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेगें, लेकिन उक्त कर्मचारियों को अपने साथ I-Card रखना अनिवार्य होगा। घर घर जाकर दूध बाँटने वाले दूध विक्रेता एवं न्यूज़ पेपर हॉकर सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक टोटल लाक डाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेगें इसी तरह अत्यावश्यक वस्तुओं खाद्य सामग्री, फल सब्ज़ी आदि की दुकानें दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक खुली रहेगी

प्रतिबंध से मुक्ति एवं पास हेतु अनुमति प्रक्रिया:- प्रतिबंध से अनुमति एवं पास के आवेदन केवल व्हाट्सएप और ईमेल से प्राप्त किये जायेगें। आवेदन के साथ समुचित दस्तावेज लगाना अनिवार्य होगा। आवेदन dmseoni@gmail.com अनुमति व्हाट्सएप एवं ईमेल के माध्यम से ही जारी की जायेंगी।इस आदेश के उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा।
वाहिद खान कंटेंट एडिटर सिवनी
9407802786
7898662786

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × one =