जाहिद खान एडिटर इन चीफ 94253 91823
स्टेट डैक्स- छिंदवाड़ा की सभी राजस्व सीमाएं तत्काल प्रभाव से सील कर दी गई हैं वही जिले की जनता से आगामी आदेश तक घरों से ना निकलने की अपील की गई है साथ ही विभिन्न व्यवसायिक संस्थान शासकीय अर्ध शासकीय विभाग भी बंद रहेंगे. इसमें आपातकाल सेवा से संबंधित विभाग के कर्मचारी कार्यरत रहेंगे, जिसमें पुलिस राजस्व निगम स्वास्थ्य कर्मचारी विद्युत दूरसंचार पंचायत नियत काम पर रहेंगे. उक्त आदेश कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा द्वारा तत्काल प्रभाव से जारी किया गया है . इस आदेश में उन्होंने स्पष्ट किया है कि जबलपुर में 4 कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों के मिलने के बाद एहतियात के तौर पर यह आदेश तत्काल जारी किया गया है . इसका अमल 22 मार्च से किया जाएगा .
उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी आदेश तक अमल में रहेगा . कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने जबलपुर की ओर जाने आने वाले सभी मार्गो को बंद करने और वाहनों को प्रतिबंध करने के निर्देश दिए हैं साथ ही रेल सुविधा भी बंद रहेगी . उन्होंने अपने निर्देश में दवा दुकानें अस्पताल खुले रखने एवं खाद्य सामग्री फल दुकान दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी है . वही फेरी लगाकर दूध वितरण सहित पेपर बांटने वाले होकर को सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक की छूट दी गई है .उन्होंने आमजन के घरों से निकलने पर प्रतिबंध लगाया है.
घबराए नहीं सावधानी बरतें
दरअसल प्रशासन द्वारा यह जो आदेश जारी किए जा रहे हैं यह सुरक्षा और एहतियात की दृष्टि से जनहित में किए जा रहे हैं . इसलिए इस खतरनाक लाइलाज वायरस से निपटने प्रशासन का सहयोग करें . आदेश का पालन करें . साथ ही अपने रिश्तेदार पड़ोसी सभी को इसके लिए जागरूक करें. यह आदेश केवल छिंदवाड़ा में ही नहीं हुए हैं बल्कि छिंदवाड़ा की सीमा से लगे सिवनी नरसिंहपुर जबलपुर सहित महाराष्ट्र में भी कुछ जिलों में लॉक डाउन किया गया है इसीलिए किसी भी किस्म की अफवाहों पर ना ध्यान दें- ना ही अफवाहों को फैलाएं .