स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- विश्व की सबसे बड़ी हस्तलिखित श्रीरामचरित मानस के लेखक विश्व रिकॉर्डधारी डॉ.अरुण खोबरे (कवि अरुण अज्ञानी) को कतिया समाज कल्याण संस्था छिंदवाड़ा द्वारा “कतिया विभूति सम्मान” से सम्मानित किया गया। रघुवंशम लॉन में कतिया समाज कल्याण संस्था छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम में उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. खोबरे की मां श्रीमति मिथिला एवं पत्नी श्रीमति संध्या भी विशेष रुप से उपस्थित थी।

आठ विश्व रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा चुके डॉ. खोबरे ने कहा कि वह इस सम्मान को पाकर हर्षित हैं और अपने आपको गौरांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस सम्मान को अपनी मां और पत्नी को समर्पित किया। कवि, गीतकार एवं मीडिया गुरु डॉ. खोबरे को उनकी लिखी विश्व की सबसे बड़ी हस्तलिखित श्रीरामचरित मानस के लिए हाल ही में लंदन बुक ऑफ रिकॉर्डस ने सम्मानित किया है। उन्होंने इस सम्मान को भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी को समर्पित किया था। इससे पहले भी आपको इंटरनेशनल वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओ.एम.जी बुक ऑफ रिकॉर्ड, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड, रॉयल सक्सेस इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, ग्लोबल गोल्ड टेलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड,एक्स्ट्रा आर्डिनरी पर्सनैल्टी ऑफ वर्ल्ड, इंडियन आइकॉन अवॉर्ड, इंडियन बेस्ट मीडिया टीचर अवॉर्ड, उत्कृष्ट मीडिया गुरु शिक्षक सम्मान, संतश्री भूरा भगत रत्न राष्ट्रीय सम्मान, एक्स्ट्रा_आर्डिनरी पर्सनैल्टी ऑफ इंडिया सम्मान समेत कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

छिंदवाड़ा के ग्राम बदनूर में जन्मे डॉ. अरुण खोबरे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में प्रोफेसर, विशेष अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी हैं। आपको मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष समेत कई बड़ी हस्तियां सम्मानित कर चुकी हैं। कार्यक्रम में समाज के युवक युवतियों ने परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया। समाज के होनहार प्रतिभावान बच्चो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समाज सेवा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले युवाओं एवं जनप्रतिनिधी गणों सरपंच जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य को प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में परासिया विधायक सोहन वाल्मिकी, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे, अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ के अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष एच. एस. राजकुमार महेले बलराम बेलवंशी जिलाध्यक्ष के. आर. नागेश राजेन्द्र कुमार बेलवंशी उमाशंकर खोबरियाहरि मना नाग, नगर अध्यक्ष संतोष मेहंगिया, डॉ. पवन महलवंशी ,सनत कुमार बेलवंशी श्रीमती पूर्णिमा बेले पुष्पा नाग डिंपल सोनवंशी ललिता मान, अन्य सैकड़ों पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN
… हरिओम रघुवंशी
7697376233

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × 3 =