स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- पेंच नेशनल पार्क के पास बसे गांवों में वन्य प्राणियों का मूवमेंट्स बढ़ाता जा रहा है। ताजा घटना चौरई के हरदुआमाल की है, यहाँ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र बबलू पटेल के गन्ने के खेत में बीती रात मादा तेंदुआ ने एक शावक को जन्म दिया।

सुबह जब खेत में कार्य करने मजदूर पहुंचे तो इसका पता सबको चला। इस शावक की अभी आँख भी नहीं खुली थी। शावक के जन्म की खबर लगते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तत्काल आसपास निगरानी बढ़ाकर कैमरे लगाए गए।

अब खबर है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मादा तेंदुआ शावक को उठाकर जंगल ले गई है।

KBP NEWS.IN
… हरिओम रघुवंशी
7697376233

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eight − 5 =