नेशनल डेस्क – राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) प्रमुख नीतिगत बदलाव करते हुए एक वर्षीय बीएड और एमएड प्रोग्राम फिर शुरू करने जा रही है। करीब एक दशक पहले इसकी अवधि दो वर्ष की गई थी। नए मसौदा के ये प्रावधान 2026-27 से प्रभावी होंगे। इससे शिक्षा में करियर बनाने वालों को समय में तैयार किया जा सकेगा। हाल ही में एनसीटीई की बैठक में प्रस्ताव के मसौदे को मंजूरी दी गई है। फीडबैक के लिए इसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।

हालांकि, एक वर्षीय बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों को फिर से शुरू करने का मतलब यह नहीं है कि दो वर्षीय कार्यक्रमों को खत्म किया जा रहा है।

4 वर्षीय (बीए बीएड/बीएससी बीएड/बीकॉम बी.एड) इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) को 2023-24 शैक्षणिक सत्र से 57 संस्थानों में पायलट मोड में शुरू किया गया है।

KBP NEWS.IN

समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twenty + 5 =