स्टेट डेस्क/ छिन्दवाड़ा- छिंदवाड़ा पुलिस लगातार गुंडा तत्वों और असामाजिक तत्वों पर नकेर कसने का काम कर रही है, जिसके चलते शहर में लगातार अशांति फैला रहे तीन तत्वों पर कार्रवाई हुई है। कोतवाली पुलिस ने उक्त तत्वों का जुलूस निकाला और न्यायालय में पेश किया है।

इन पर की गई कार्रवाई…
1.अंकित उर्फ़ बूटा पिता संजय सिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी गली न 05 गुलाबरा छिंदवाड़ा जो की थाना कोतवाली का गुंडा बदमाश है जिसके विरुद्ध मारपीट, हत्या, के कुल 15अपराध दर्ज है।


2.भूपेंद्र उर्फ़ भानु पिता सुनील चौहान उम्र 25 साल निवासी सनराइज स्कूल के पास लालबाग का थाना क्षेत्र का गुंडा बदमाश हैँ जिसके विरुद्ध मारपीट, अदीबाजी के 10 अपराध दर्ज है।

  1. विवेक विश्वकर्मा नि लालबाग 08 अपराध दर्ज है
    जो की शहर मे लगातार अशांति फैला रहे थे जिनको अलग अलग स्थान से पकड़कर धारा 170/126B,135(3) bnss मे गिरफ्तार किया जाकर प्रतिबंधत्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × 1 =