स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- बिछुआ पुलिस द्वारा खमारपानी के पठार के जंगल में घेराबंदी कर 04 आरोपी एवं 52 ताश के पत्ते एवं 7500 रुपये जुआ लगवाडी की रकम एवं भागे हुए खिलाडियो की कुल 8 मोटरसायकल मौके से जप्त किया गया।

गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे व सौरभ तिवारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग चौरई द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यावाही किये जाने के आदेश निर्देश के पालन में थाना प्रभारी बिछुआ पुलिस स्टाफ के द्वारा जुआ रेड की कार्यवाही कर 52 ताश के पत्ते एवं 7500 रुपये जुआ लगवाडी की रकम एवं भागे हुए खिलाडियो की कुल 08 मोटरसायकल मौके से जप्त किया गया है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार…

01- अशोक पिता जानिकराव कवरेती उम्र 40 साल निवासी बडकुही थाना बिछुआ

02- फुलभानशाह पिता संतराम कवरेती उम्र 42 साल निवासी दुधगांव थाना बिछुआ

03- शरीफ पिता वशीर खान उम्र 61 साल निवासी खमारपानी थाना बिछुआ
04-राहुल पिता राजु बंदेवार उम्र 24 साल निवासी खमारपानी थाना बिछुआ

इनकी रही विशेष भुमिका…
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहनसिंह मर्सकोले थाना प्रभारी थाना बिछुआ, प्र. आर. प्रमोद धुर्वे, आर. फुलभान परते, बसंत बघेल, जयंत राजपुत, नृत्यकिशोर, सैनिक भानु मिनोटे की खासी भूमिका रही।

KBP NEWS.IN
हरिओम रघुवंशी

समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × five =