स्टेट डेस्क – पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डे एवं एसडीओपी चौरई सौरभ तिवारी द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने निर्देश के पालन में थाना प्रभारी बिछुआ एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा जुआ रेड की कार्यवाही कर 52 ताश के पत्ते एवं 19500 रुपये जुआ लगवाडी की रकम एवं 03 मोटरसायकल मौके से जप्त की गई है। बीते शुक्रवार को भी बिछुआ पुलिस ने रेड कार्रवाई कर जुआरियों को दबोचा था।

बिछुआ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खमरियामाल तालाब के किनारे मे कुछ लोग 52 ताश के पत्तो पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है । सुचना पर थाना प्रभारी मोहनसिंह मर्सकोले के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिरो के सहयोग से ग्राम खमरियामाल तलाब के किनारे दबिश देकर घेराबंदी कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 52 ताश के पत्ते एवं 19500 रुपये जुआ लगवाडी की रकम सहित 03 मोटरसायकल मौके से जप्त किया है। आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार…
(1)…भूपेन्द्र उर्फ राजा पिता रामगोपाल राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना बिछुआ जिला छिंदवाडा
(2)….शिवशक्ति पिता विजयसिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना बिछुआ जिला छिंदवाड़ा म.प्र.
(3)….. रामगरीब पिता ताराचंद वर्मा उम्र 44 साल निवासी ग्राम खमरियामाल थाना बिछुआ
(4)….. गोलू उर्फ ओमप्रकाश पिता रुपचंद गंजाम उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैरी थाना चांद
(5)….. अर्जुन पिता प‌द्मसिंह वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम खमरियामाल थाना बिछुआ

इनकी रही सराहनीय भूमिका…
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहनसिंह मर्सकोले, प्र.आर. प्रमोद धुर्वे, आर. राकेश उइके, जयंत राजपुत, फुलभान परते, नृत्यकिशोर की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही।

KBP NEWS.IN
हरिओम रघुवंशी

समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    12 − 5 =