स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- चांद के कजरी रोड में स्थित पाल निवास में अखिल भारतीय गडरिया महासभा समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत माता अहिल्याबाई होलकर की पूजन, वंदन कर की गई। बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक जनो को राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती श्रीपाल, कोषाध्यक्ष गणेश पहलवान, महामंत्री राजेश श्रीपाल एवं प्रदेश अध्यक्ष संतोष पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पहलवान का उद्बोधन हुआ।

बैठक में समाज हित के मुद्दों को लेकर विशेष चर्चा की गई। इसी बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है एवं युवा मेहनत करे एवं समाज का नाम रौशन करे।

अखिल भारतीय गडरिया महासभा समाज की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिभा पाल, प्रहलाद पाल एवं समाज के पदाधिकारी, समाज के युवा वीरेंद्र पाल, राहुल पाल, शंकर पाल, पंकज पाल एवं ग्रामीण कस्बों के सामाजिक जन उपस्थित रहे।

KBP NEWS.IN
… हरिओम रघुवंशी

समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three + 10 =