स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – पूर्व सांसद नकुलनाथ ने प्रयागराज संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई। सनातन परम्परा के अनुसार भगवा रंग का वस्त्र धारण कर मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। संगम स्नान के दौरान उन्होंने जिला, प्रदेश व देश के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। आस्था के महाकुंभ में आज हनुमान भक्त नकुलनाथ ने त्रिवेणी संगम में स्नान, ध्यान व पूजा अर्चना कर छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के साथ ही प्रदेश व देशवासियों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

नकुलनाथ ने कहा कि महाकुंभ सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि आस्था व संस्कृति का अदभुत मेल भी है। त्रिवेणी संगम में स्नान उपरांत उन्होंने कहा कि भारत भक्ति, संस्कृति व आस्था की भूमि है जिसे आज भी विश्वगुरू कहा जाता है। महाकुंभ उसी आस्था का प्रतीक है।

महाकुंभ में स्नान, ध्यान, दान व पुण्य कर श्री नाथ ने कहा कि आस्था, विश्वास व एकता का संगम है महाकुंभ। यहां हर डुबकी मां गंगा के जल के साथ ही आत्मा की गहराईयों, कल्पवासियों की तपस्या व श्रद्धालुओं की अटूट भक्ति के समर्पण से लगती है।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    7 + 14 =