स्टेट डेस्क/छिन्दटवाड़ा- कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिले में सरकारी सेवकों के पेंशन प्रकरणों का लगातार निराकरण किया जा रहा है। फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए 33 शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद ही पेंशन प्राधिकार पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वयं सभी पेंशनरों को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किए। इस सकारात्मक पहल के लिए सभी पेंशनरों ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह नियमित रूप से प्रत्येक टीएल बैठक में आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के प्रकरणों की समीक्षा कर रहे हैं, जिससे पेंशन संबंधी कार्यों का समय पर निष्पादन हो रहा है।


इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती हीरावती उइके, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर और श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती शालिनी उइके, सहायक पेंशन अधिकारी श्रीमती नम्रता अहके सहित जिला पेंशन कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    ten − 4 =