स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार होली पर्व एवं रमजान के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रुम छिंदवाड़ा मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ASP छिंदवाड़ा द्वारा की गई साथ ही तहसीलदार, CSP, थाना प्रभारी कोतवाली, कुण्डीपुरा, देहात तथा हिन्दु -मुस्लिम त्यौहार कमेटी सदस्य एवं धर्मगुरु उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये ASP द्वारा कहा गया कि छिंदवाड़ा का इतिहास शुरू से शांतिप्रिय रहा है, ऐसे में त्यौहार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य नही करें, जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो। उन्होंने ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली और रमजान के दौरान आपसी भाईचारा बनाये रखें। किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों को सोशल मीडिया में पोस्ट नही करें, अफवाहों पर ध्यान नही दें, यदि कोई अफवाह फैलाता हो तो उसे चिन्हित कर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें। त्यौहार के दौरान अश्लील और भड़काऊ गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक दूसरे की भावनाओं को कद्र करें। उपस्थित अधिकारियो द्वारा बैठक मे मौजुद समाज के लोगों को इन पर्व पर एक दूसरे के साथ आपसी समन्वय और कदमताल मिलाकर शांतिपूर्ण संपन्न कराने की प्रेरणा दी गई।

उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के समाज एकजुट होकर पर्व श्रद्धा, भक्ति व शांति से मनाने का संकल्प लेंगे तो उनका क्षेत्र ही गौरवान्वित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अफवाह से बचने और शरारती तत्व के लोगों से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन अमन पसंद लोगों के साथ दिन रात तत्पर है। साथ ही पर्व मे आने वाली समस्याओ को सुना गया एवं उन्हे दुर करने का आश्वासन दिया गया।
सभी धर्मो के सदस्यो ने त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे रामलीला मंडल अध्यक्ष अरविन्द राजपुत, भुजलिया समिति अध्यक्ष राजु चरणाकर, रंगपंचमी उत्सव समिति से नरेन्द्र जैन, बड़ी माता मंदिर समिति संतोष सोनी, महाकाल समिति बबलु पांडे, शैलपुत्री माता मंदिर से शैलु मिश्रा, सतीष दुबे लाला, कस्तुर चंद जैन, पार्षद संदीप सिंह चौहान, हरिओम सोनी तथा मुस्लिम पक्ष से अंजुमन सदर अमशाल खान, पूर्व सदर रूमी पटेल, समाज सेवी नजीरुद्दीन खान, पूर्व सदर हाजी रफीक, आजम रजा जिलाध्यक्ष मंसुरी समाज, मुहम्मद परवेज अंसारी, भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिजवान कुरैशी तथा लगभग 70-80 की संख्या मे सदस्य उपस्थित रहे।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823