स्टेट डेस्क/चांद – छिंदवाड़ा में सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है इसके बावजूद भी हादसों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। आयदिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इस श्रृंखला में आज एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक की स्थिति गंभीर है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास की है। छिंदवाड़ा से चांद रोड पर ग्राम पिंडरई भानादही के पास बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हुए। जिसमें मोहगांव खापा निवासी 20 वर्षीय युवक सत्यम पिता दिनेश की घटना स्थल पर मौत हो गई।

वहीं जमुनिया निवासी युवक कमलेश पिता प्रमोद उईके बुरी तरह घायल हुआ है जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक छिंदवाड़ा से वापस अपने घर जा रहे थे उस समय यह हादसा घटित हुआ है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
KBP NEWS.IN
… हरिओम रघुवंशी
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9425391823